श्रीलंका ने विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया

कार्डिफ, कार्डिफ के सोफिया गार्डंस मैदान में वर्षा बाधित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर्स में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 92 रन था और रन रेट भी 7 रन प्रति ओवर के करीब था। किंतु 22वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिर जाने के बाद मैच का पांसा पलट गया और विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही श्रीलंका की टीम को अफगानिस्तान ने 201 रन पर ढेर कर दिया। अफगानिस्तान ने कड़ा संघर्ष कर अंत तक मुकाबले में बना रहने की कोशिश की लेकिन नजीब के रन आउट होते ही उसकी चुनौती समाप्त हो गई.
टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। श्रीलंका ने विस्फोटक शुरुआत की ओपनर करुणारत्ने और कुसल परेरा ने 79 गेंदों में 92 रन की तेज साझेदारी की। 14 ओवर की पहली गेंद पर करुणारत्ने को मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 45 गेंद में 30 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे। दूसरे सिरे पर कुसल परेरा और लाहिरु थिरिमाने ने रन गति को बरकरार रखते हुए 22वें ओवर की शुरुआत तक स्कोर 144 रन पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद श्रीलंका का पतन शुरू हो गया। 22वें ओवर की दूसरी, चौथी और अंतिम गेंद पर श्रीलंका के 3 विकेट गिर गए। मोहम्मद नबी ने स्ट्राइक करते हुए लाहिरु थिरिमाने को बोल्ड कर दिया। लाहिरु थिरिमाने ने 34 गेंदों में एक चौके की सहायता से 25 रन बनाए। अगले बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 2 रन बनाने के बाद मोहम्मद नबी ने रहमत शाह के हाथों कैच करा दिया। एंजेलो मैथ्यूज बिना खाता खोले मोहम्मद नबी के शिकार बने, उन्हें भी रहमत शाह ने कैच आउट किया। इसके बाद श्रीलंका को वापसी का मौका नहीं मिला। धनंजया डी सिल्वा को हामिद हसन ने बिना खाता खोले मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच करा दिया। धीमा खेल रहे थिसारा परेरा को हशमतुल्ला ने रन आउट कर दिया। इसुरू उदाना को जादरान ने बोल्ड कर दिया। परेरा ने 2 और उदाना ने 10 रन बनाए। लंबी पारी खेलने वाले कुसल परेरा को राशिद खान ने मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच करा दिया। परेरा ने 81 गेंदों में 78 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे। मलिंगा को जादरान और नुवान प्रदीप को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। सुरंगा लकमल 13 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 9 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। जादरान और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले। हामिद हसन ने एक विकेट लिया। अफगानिस्तान को वर्षा बाधित मैच में 41 ओवर में 187 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *