मुंबई, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में शुक्रवार को तेज-उतार चढ़ाव से भरा कारोबार देखने को मिला। 23 मई यानि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार को निफ्टी 12 हजार के पार निकला। इसके बाद सेंसेक्स भी 40 हजार के पार पहुंचा। लेकिन कुछ देर बार ही फिर बाजार में तेज गिरावट आई और सारी बढ़त हवा हो गई। कारोबार के दौरान निफ्टी 11900 के नीचे भी फिसला लेकिन आखिरी घंटों तक निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी भी आई। निफ्टी ने करीब 24 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स में करीब 118 अंकों की कमजोरी के साथ शुक्रवार का कारोबार बंद हुआ। शुक्रवार की उठा-पटक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही सरकारी बैंकों, मेटल और ऑटो शेयरों की।
हालांकि क्रूड में तेज गिरावट से तेल-गैस शेयरों में मजबूती देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है। सस्ते क्रूड से पेंट शेयरों में भी रौनक आई एशियन पेंट 3 तो बर्जरपेंट 7 फीसदी से ज्यादा भागा। उधर आंधप्रदेश सरकार की सख्ती से एनसीसी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ एफएंडओ का टॉप लूजर बना। जगन सरकार ने कंपनी को पिछली सरकार से मिले कई प्रोजेक्ट रद्द कर दिए हैं। मिडकैप शेयरों में शुक्रवार को कुछ खरीदारी दिखी लेकिन स्मॉलकैप शेयर पिट गए। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 15,096.18 के स्तर पर बंद हुआ।
सरकारी बैंक शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। प्राइवेट बैंकों का हालत भी अच्छी नहीं रही जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.51 फीसदी टूटकर 31,375.40 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स शुक्रवार को 1.3 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.51 फीसदी टूटकर बंद हुआ। निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर इसके सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.02 फीसदी का बढ़त के साथ बंद हुआ है जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.73 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.51 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 082 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.77 अंक यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,714.20 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.10 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 11,922.80 के स्तर पर बंद हुआ है।