अहमदाबाद, गुजरात के मुख्य सचिव डॉ. जेएन सिंह को छह महीने का एक्सटेन्शन दिया गया है. 1983 बेच के आईएएस अधिकारी डॉ. जेन सिंह आयुसीमा के चलते आज 31 मई को निवृत्त होने वाले थे. लेकिन राज्य सरकार ने छह महीने का एक्शटेन्शन देने का फैसला किया है. एक्सटेन्शन मिलने के बाद गुजरात के मुख्य सचिव के तौर पर डॉ. जेएन सिंह अतिरिक्त छह महीने के लिए कार्यरत रहेंगे. गौरतलब है जेएन सिंह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. डॉ. सिंह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी चहिते अधिकारी हैं.
डॉ. जेएन सिंह को एक्सटेन्शन मिलने के बाद आगामी छह महीने के दौरान चार आईएएस अधिकारी सुजीत गुलाटी, पीके गेरा, संजय प्रसाद और जीसी मुर्मु आयुसीमा के चलते रिटायर्ड होंगे. यदि डॉ. जेएन सिंह को दोबारा एक्सटेन्शन नहीं मिलता है तो 1984 बेच के अरविंद अग्रवाल, 1985 बेच के पूनमचंद परमार और 1986 बेच के संगीता सिंह के बीच मुख्य सचिव बनने की स्पर्धा होगी.