उज्जैन, सोमवती अमावस्या 3 जून को है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग स्नान करने के लिए उज्जैन की क्षिप्रा नदी पर पहुंचते हैं। 3 जून को क्षिप्रा नदी के उज्जैन तट पर स्नान के लिए पर्याप्त पानी हो, इसके लिए रविवार की शाम क्षिप्रा डैम से पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने के पहले क्षिप्रा नदी के आस-पास के गांव में 1 दिन पहले डौंडी पिटवा कर सूचना दे दी गई है। जब डैम से पानी छोड़ा जाता है उस समय पानी का बहाव काफी तेज होता है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में पेयजल की कमी होने के कारण एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल की सप्लाई की जा रही है।