रायपुर,तेलंगाना राज्य के पैदापल्ली जिले के गंगानगर में काम कर रहे 8 मजदूरों को छुड़ाकर वापस लाया गया है। ये सभी श्रमिक बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के देवरी चैकी के अंतर्गत ग्राम चांदन के निवासी है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा बनायी गई संयुक्त टीम ने आज सभी श्रमिकों को वापस ले आकर उनके गांव चांदन में सकुशल सरपंच और उनके परिजनों को सौंप दिये। श्रमिकों में श्री बैरागी, श्रीमती शकुन्तला, ममता,रोहन सुमन,ससिता सहित दो छोटे बच्चे शामिल हैं। बंधक के हालात से छुटे श्रमिकों की टीम में शामिल रोशन महार ने बताया कि वे सब ओडीसा के श्री कुमार बेलपड़ा के जरिए ईंट बनाने के लिए पैदापल्ली के गंगानगर गए थे। भट्ठा मालिक द्वारा हमें प्रताड़िता किया जाता था। नहाने, खाने और बाजार जाने पर कड़ी नजर रखता था और केवल एक ही व्यक्ति को बाहर जाने देना था। एडवांस के रूप में बहुत कम राशि दिया था जो कि हमारे जीवन-यापन के लिए पर्याप्त नहीं था। एडवांस के बदले काम हो चुकने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं करता था। हम काम छोड़कर वापस घर आने को कहे तो इसके लिए मना कर दिया। एक तरह से गुलाम की जिंदगी हम वहां बसर कर रहे था। जिला प्रशासन को किसी तरह सूचित करने पर उनके द्वारा श्रम विभाग, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलाकर संयुक्त टीम बनाई गई और इनके सहयोग से हमें रिहाई मिली। संयुक्त टीम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री प्रकाश दास, श्रम निरीक्षक संतोष कुमार कुर्रे, एएसआई टी.आर. साहू, प्रधान आरक्षक राजकुमार राज आदि शामिल थे।