सूरत, डायमंड सिटी सूरत में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 से अधिक छात्र बताये जा रहे हैं। शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल में लगी आग चौथी मंजिल तक भभक गई। यहां पर बच्चे डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। आग लगने के बाद वीडियो फुटेज सामने आए हैं, जिसमें लोग चौथी मंजिल से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट दूसरी मंजिल पर स्थित था। इसी मंजिल पर आग लगी थी। आग से डरे छात्र चौथी मंजिल पर चले गए। वे जान बचाने कूदे। चौथी मंजिल से कूदे 4 छात्रों की मौत होने की बात सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया है। सूरत के सरथाना जकातनाका के निकट तक्षशिला नामक तीन मंझिला इमारत है। जिसकी दूसरी मंझिल पर कोचिंग क्लास है। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिल्डिंग के निकट स्थित ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। बिल्डिंग से साढ़े तीन फूट दूर ट्रांसफर्मर में लगी आग ने तक्षशिला कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। कॉम्प्लेक्स में एसी लगे होने के कारण देखते ही देखते विकराल स्वरूप धारण कर लिया। घटना के वक्त कॉम्प्लेक्स में करीब 40 छात्र मौजूद थे, जो आग लगने के बाद बदहवाशी में इधर उधर भागने लगे। कई छात्र-छात्राओं ने तो तीसरी मंझिल से कूदकर जान बचाने का प्रयास किया। करीब 10 जितने विद्यार्थियों ने तीसरी मंझिल से छलांग लगा दी। जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए और पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई। अन्य छात्रों की आग में झुलस कर या दम घटने से मौत हो गई। आग की इस घटना में 19 जितने छात्रों की मौत होने की जानकारी है। घटना इतना दर्दनाक थी कि आग में जले अपने बच्चों को पहचानना परिवार के लिए काफी मुश्किल हो रहा है और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यदि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच जाती तो जानहानि टाली जा सकती थी। लोगों का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंची फायर टीम के पास पर्याप्त साधन नहीं थे। आरोप यह भी है कि तक्षशिला को दो मंजिल मंजूरी मिली थी, इसके बावजूद तीसरी मंझिल बनाई गई। साथ ही छत पर डोम बनाकर कोचिंग क्लास चलाया जा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोग मुख्यमंत्री हाय हाय के नारे लगाने लगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि “सूरत की घटना को लेकर मैं काफी दु:खी हूं और शोकसंतप्त परिवार के साथ हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामकाना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर तत्काल जरूरी मदद का आदेश दिया है।”