भोपाल,मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन आसमान से आग बरसती रही। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में झुलसाने वाली गर्मी का कहर देखा गया। लगातार दूसरे दिन खरगोन में पारा 46 डिग्री पर बना रहा। हालांकि, भोपाल में पारा आधा डिग्री नीचे उतरा। लेकिन, इससे भी राहत का कोई असर नहीं दिखा। राजधानी भोपाल में बुधवार को पारा 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
राजधानी भोपाल में इस सीजन में पहली बार मंगलवार को पारा 44 डिग्री पहुंचा था। बुधवार को पारा 43.5 डिग्री पर रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक बताया जा रहा है। बुधवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में लू चली और पारा 43 डिग्री के आसपास या उससे अधिक ही रिकॉर्ड किया गया। मप्र में दिन का सर्वाधिक तापमान खरगोन में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो-तीनों दिनों तक भीषण गर्मी का अनुमान जाहिर किया है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक पारा 44 डिग्री या इसके आसपास ही रहेगा।
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों इंदौर में पारा 41.2 डिग्री, ग्वालियर में 42.5 डिग्री, जबलपुर में पारा 44.4 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा सीधी में 44.2, होशंगाबाद 43.3, खजुराहो 45.4, खंडवा 44.1, नौगांव 45.2, सागर 43.8, उमरिया 44.6, रीवा 44.2, छिंदवाड़ा 43.5, नरसिंहपुर 43, दमोह 45, शाजापुर 43.8, राजगढ़ 43.4, रायसेन 44.2, सतना 43.7, सिवनी 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
25 तक चलेगी लू
मौसम विभाग ने आगामी ३-४ दिनों तक राज्य में लू चलने की संभावना जताई है। विभाग ने 24 और 25 मई तक ऐसी भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान तापमान 44 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा। होशंगाबाद, खरगोन, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सतना, खंडवा, दमोह, शाजापुर, छिंदवाड़ा, मंडला सहित कुछ जिलों में लू की संभावना है।