कर्नाटक में भाजपा ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को रोका, नतीजों का इन्तजार

बेंगलुरु,कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस और भाजपा के दावों से गरमाई सियासत के बीच जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के लिए थोड़ी राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने यहां एचडी कुमारस्वामी की अगुआई वाली गठबंधन सरकार को गिराने के लिए अपना कथित ऑपरेशन लोटस चुनाव के नतीजे आने तक स्थगित कर दिया है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की कोशिश का परिणाम आने तक इंतजार करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बता दें कि मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दावा किया था कमलनाथ सरकार अपने आप गिर जाएगी। उन्होंने विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को खत लिखने की बात भी कही थी।
एग्जिट पोल के अनुमानों से उत्साहित येदियुरप्पा कर्नाटक की गठबंधन सरकार को गिराने की नई कवायद के तहत तैयारी में जुट गए थे। बताया जा रहा है कि अभी उन्हें कथित ऑपरेशन लोटस को रोकने के लिए पार्टी आलाकमान की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 10 विधायक (7 कांग्रेस और 3 जेडीएस) भाजपा के खेमे में जाने को तैयार हैं।
चूंकि पार्टी नेतृत्व ने कथित ऑपरेशन लोटस ठंडे बस्ते में डाल दिया है, लिहाजा कांग्रेस और जेडीएस के असंतुष्ट विधायक एक राय नहीं बना पा रहे हैं। उनको लगता है कि देरी होने से उपचुनाव में उनके जीतने की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि पार्टी से बगावत की सूरत में इन विधायकों की सदस्यता खत्म होना तय है और ऐसे में उपचुनाव की नौबत आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *