एनपीपी एमएलए तिरोंग अबो के घर उग्रवादियों के हमले में 11 लोगों की मौत

ईटानगर, पूर्वोतर के राज्य अरुणाचल में एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और 11 अन्य लोगों की उग्रवादी हमले में मौत हो गई है। यहां के तिरप जिले के बोगापानी गांव में उग्रवादियों ने एनपीपी विधायक के घर पर हमला बोल दिया। खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने विधायक तिरोंग अबो के घर पर धावा बोला, उन्होंने पहले विधायक की हत्या की और फिर उनके परिवार के 6 सदस्यों को मार डाला। अबो के परिवार वालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं। इस उग्रवादी हमले के पीछे संदिग्ध उग्रवादी समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के शामिल होने के कयास लग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक तिरोंग अबो असम से अपने विधानसभा क्षेत्र में लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ दो पीएसओ और चार अन्य लोग भी थे। सुबह करीब 11:30 बजे बोगपानी के पास जैसे ही उनका काफिला पहुंचा, उग्रवादियों ने उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि एनपीपी को इस घटना से बेहद हैरान है और हमले में विधायक तिरंग अबोह और उनके परिवार की मौत की खबर से हमें बहुत दुख हुआ है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मैं अरुणाचल के विधायक तिरंग अबोह की परिवार समेत 11 लोगों की निर्मम हत्या से हैरान और बेहद दुखी हूं. हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
एनपीपी विधायक तिरोंग अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक हैं। वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री कोमरेड संगमा ने कॉनराड संगमा ने हमले की निंदा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। बता दें कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *