भोपाल, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा दसवीं-बारहवीं पूरक परीक्षा की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। घोषित तिथि के मुताबिक 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जुलाई और 10वीं की 4 से 12 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे के बीच होगी। माशिमं द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 12वीं की परीक्षा में एक विषय और 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में पास न हो पाने वाले विद्यार्थियों को ही सप्लीमेंट्री परीक्षा देने की पात्रता प्रदान की गई है। ऐसे में विद्यार्थी चाहें तो इसी सत्र की सप्लीमेंट्री परीक्षा में सम्मलित होकर अनुतीर्ण विषय की परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी 17 मई से 4 जून तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भर सकेंगे।
वहीं, जो विद्यार्थी अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-टोटलिंग का फार्म डालेंगे। वे परीक्षा परिणाम में परिवर्तन न होने पर सप्लीमेंट्री परीक्षा के एक दिन पहले 3 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में सैद्धांतिक विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। इस सप्लीमेंट्रीपरीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 15 जून से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जा सकेंगे। हायर सेकंडरी के व्यवसायिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जो हायर सेकंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा में पूर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे हों। इसकी परीक्षा 4 जुलाई से 10 जुलाई तक सुबह 9 से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी।