स्वाइन फ्लू ने भिवंडी में दो जान लीं, एक ही परिवार के पांच लोगों को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

भिवंडी, मुंबई से सटे भिवंडी शहर में स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीमारी की चपेट में आने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक ही परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस खबर से भिवंडी में लोगों के बीच भय का माहौल है. बता दें कि भिवंडी के समदनगर में रहनेवाले वकार एनुलहक उर्फ पप्पू शेख (50), शबनम वकार शेख (42), हिना वकार शेख (22), नेहा वकार शेख (20), उमर वकार शेख (12) स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. शेख को इलाज के लिए मुंबई के सैफी अस्पताल में जबकि उसकी पत्नी शबनम को मुंब्रा के निजी अस्पताल में और उनके तीनों बच्चों को कलवा के शिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वकार की स्थिति नाजुक होने के साथ उसके परिजनों की हालत सही होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त पंढरीनाथ बेखंडे ने दी है. इसके पहले तड़ाली में रहनेवाले मुकेश रामदास चौधरी (34) व मीठपाड़ा में रहनेवाली समृद्धी सतीश वाघमारे की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक सप्ताह पहले मौत हो चुकी है. मनपा उपायुक्त पंढरीनाथ बेखंडे ने पत्रकारों को बताया कि समदनगर इलाके में कैंप लगाकर लोगों की जांच किए जाने के साथ बचाव कार्य शुरू है. आठ लोगों की टीम यहां काम पर जुटी है. उन्होंने बताया कि अभी तक इलाके के १५० लोगों को स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए इंजेक्शन दिया गया है. साथ ही हर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वाइन फ्लू का इंजेक्शन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मरीजों की भी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *