बिलासपुर, नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन के पेट्रोलिग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर मंगला चौक के पास राह चल रहे लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पहुंची टीम ने वर्दी पहने युवक को धरदबोचा। पूछताछ पर उसने अपना नाम गौतम कुमार धृतलहरे पिता बाबू धृतलहरे २२ वर्ष पता ग्राम खैरताल सतनामीपारा थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार बताया। तथा पुलिस में नौकरी नहीं करना बताया वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धौेंस देने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी नकली पुलिस बनकर रायपुर तथा मुंगेली में लोगों को डराने धमकाने का काम किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने केटीएम आर सी २०० मोटर सायकल क्र सीजी ०४ एच वी ६४२३ के दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक नग खाखी वर्दी ,मय मोनो बैच बेल्ट के व एक नग मोटर सायकल सीजी ०४ एचवी ६४२३ तथा एक पुलिस की नकली आईडी भी बरामद की गई है। सिविल लाइन टीआई कलीम खान ने बताया कि आरोपी ने बाइक भी चोरी की है। गौतम कुमार रायपुर के गुढिय़ारी क्षेत्र से ठगी कर लाया था। बाइक के संबंध में वाहन स्वामी द्वारा ओएलएक्स पर बेचने हेतु विज्ञापन डाला गया था। आरोपी ने उक्त मोटर सायकल को खरीदना है कहकर ठगी करते हुए बाइक लेकर रायपुर से अपने गृह ग्राम भाग गया था। वही आरोपी ने मुंगेंली से भी एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स सीजी २८ ई ०७९० कुछ दिन पूर्व चोरी किया था।