नई दिल्ली, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक को मुख्य कोच बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे टीम को फायदा होगा। छेत्री ने स्टिमैक की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि विश्व कप खेल चुके स्टिमैक के अनुभवों का लाभ टीम को मिलेगा। इससे पहले भारतीय फुटबॉल संघ ने स्टिमैक को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाये जाने की घोषणा की। स्टिमैक को कोच के रुप में 18 साल का अनुभव है। छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैं नये कोच स्टिमैक का राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किये जाने पर स्वागत करता हूं। उन्हें अपार अनुभव है और उन्होंने खेल में शीर्ष स्तरों पर कोचिंग दी है। हम इसका फायदा उठाकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’ छेत्री के अलावा कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों और खेल संघों का भी मानना है कि इस कदम में भारतीय फुटबॉल और आगे जाएगा।