कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है, इसीलिए उसने बंगाल में 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त करने की एकतरफा कार्रवाई की है। ममता ने कहा, ‘भाजपा रोड शो में बाहरी लोगों को लेकर आई थी। बंगाल में भाजपा ने बाहर से गुंडे बुलाए थे।
मोदी को क्या लगता है कि वह हिंसा के बल पर बंगाल में जीत जाएंगे? बंगाल में जो भी हिंसा हुई वह भगवाधारी गुंडों ने की।’ उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह की रैली में भाजपा ने खुद हिंसा भड़काई थी। ममता ने कहा, ‘हमने भी आज रैली की, लेकिन हमने एक भी बाहरी आदमी को नहीं बुलाया।’
ममता ने 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार समाप्त करने के चुनाव आयोग के फैसले को असंवैधानिक, गैर-कानूनी, पक्षपातपूर्ण और अनैतिक करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के पास हमने भी कई शिकायतें कीं, मगर तब आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग अमित शाह से डरा हुआ है और उन्हीं के इशारे पर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। यह फैसला चुनाव आयोग का नहीं बल्कि मोदी का है।’ ममता ने कहा कि अमित शाह ने बंगाल और बंगालियों का अपमान किया है।
ममता ने आगे कहा, ‘अन्याय अमित शाह ने किया, मगर सजा हमें दी गई। भाजपा को बंगाल के लोग माफ नहीं करेंगे। हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई, यह बंगाल की जनता का अपमान है।’