नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान चल है। इस चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस राउंड में एसपी चीफ अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।
इस चरण में सुबह 11 बजे तक हरियाणा के अंबाला में 19.83प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 23.81 प्रतिशत, सिरसा में 24.15प्रतिशत, हिसार में 27.17प्रतिशत, करनाल में 20.91प्रतिशत, सोनीपत में 24.28प्रतिशत, रोहतक में 21.46प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 25.24प्रतिशत, गुरुग्राम में 23.35प्रतिशत और फरीदाबाद में 22.66 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, हरियाणा में कुल 23.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
दिल्ली की बात करें तो 11 बजे तक उत्तर पूर्वी दिल्ली में 22.32प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 20.56प्रतिशत, नई दिल्ली में 17.99प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 21.41प्रतिशत, पश्चिमी दिल्ली में 20.76प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 21.22प्रतिशत और चांदनी चौक में 18.31प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली में ओवरऑल 20.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
मध्यप्रदेश के 8 सीटों की बात करें तो 11 बजे तक औसत 13.53 प्रतिशत मतदान किया गया है. वहीं भोपाल में 20.57 प्रतिशत, विदिशा में 23.19 प्रतिशत, राजगढ़ में 17.91 प्रतिशत, सागर में 13.07 प्रतिशत, मुरैना में 10.92 प्रतिशत, भिंड में 12.67 प्रतिशत, ग्वालियर में 12.15 प्रतिशत और गुना में 15.97 प्रतिशत मतदान किया गया.
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी मतदान चल रहा हैं सुबह 11 बजे तक सुल्तानपुर 25.41 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 23.13 प्रतिशत, फूलपुर 18.20 प्रतिशत, इलाहाबाद 20 प्रतिशत, अंबेडकरनगर 25 प्रतिशत, श्रावस्ती 21.34 प्रतिशत, डुमरियागंज 19.20 प्रतिशत, बस्ती 26.39 प्रतिशत, संतकबीर नगर 22.90 प्रतिशत, लालगंज 23.66 प्रतिशत, आजमगढ़ 19.80 प्रतिशत, जौनपुर 22.40 प्रतिशत, मछलीशहर 18.40 प्रतिशत और भदोही में 21.90 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।