कुशीनगर,मेरी एक ही सरकार हैं गरीबी, क्योंकि मै गरीबी से ही निकला हूॅ। ये सभी पद आप लोगो ने ही मुझे दिये है। लेकिन मैने या मेरे परिवार ने सत्ता का दुरूपयोग नही किया। सत्ता का उपयोग किया तो केवल गरीबो के हितो के लिए किया।
उक्त बाते देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के कप्तानगंज स्थित कनौडिया बक्स इन्टरमीडिए कालेज के मैदान में रविवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होने कहा कि देश मजबूत होना चाहिए, पीएम घुस कर मारने वाला होना चाहिए। देश मजबूत चाहिए तो बूथ मजबूत करना होगा। देश को गरीबी से मुक्त करने के लिए वोट करें। देश को गरीबी से मुक्त करने के लिए वोट करें। इसी कारण आप लोगों से कहा रहा हूं कि दिल्ली में मोदी सरकार होनी चाहिए। यानी एक बार फिर मोदी सरकार। कुशीनगर की यह जनसभा गोरखपुर, महराजगंज, व कुशीनगर के लिए प्रधानमंत्री की सयुक्त जनसभा थी। प्रधानमंत्री ने इस सयुक्त जनसभा में जहां एक तरफ विपक्षियों पर तिखे शब्दों के प्रहार किये वही योजनाओ को गिनाने में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होने कहा कि जब इनकी सरकार थी इन्होने अपने बंगले बनवाये लेकिन मेंरी सरकार ने डेढ़ करोड़ गरीबों को घर दिया। इनकी सरकार थी तो इन्होने कोयला घोटाला किया और हमारी सरकार ने 7 करोड़ महिलाओ को गैस दिया, इनकी सरकार थी तो विजली घोटाला किया तो मेरी सरकार ने ढाई करोड़ से ज्यादा लोगो को विजली कनेक्शन दिया। उन लोगों ने एन,एच,आर.एम तथा एम्बुलेन्स में घोटाला किया लेकिन मेरी सरकार ने 5 लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिया। मेरी सरकार ने गरीबो के लिए बैंक में 34 करोड़ लोगों के जिसमें एक लाख करोड़ रूपये जमा है।
पीएम मोदी ने गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि इन लोगों के दांव पेंच नाकाम हो रहे हैं और यह लोग मुझे पानी पी-पीकर के कोस रहे हैं। दुनियाभर की डिक्शनरी से खोजकर लाते हैं और प्रेम का नकाब पहनाकर मुझे गालियां देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर में एम्स आपकी सेवा कर रहा है तो बनारस में आधुनिक कैंसर अस्पताल बने हैं। छोटे किसानों के खाते में सीधे मदद की राशि मिल रही है। अब 23 मई जब फिर एक बार मोदी सरकार आएगी तो’ पांच एकड की सीमा भी खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हवाई जहाज तक एथेनॉल मिश्रित ईधन से चल रहे हैं। इससे गन्ना किसानों को फायदा होगा। गोरखपुर के यूरिया कारखाने पर तेजी से काम चल रहा है। कुशीनगर को बौद्ध सर्किट से जोडकर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। पीएम मोदी ने कहा सरदार पटले की प्रतिमा किसानों का सम्मान है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल औंधे मुंह गिरेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है। आतंक के खिलाफ जो सीधी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसके लिए देश वोट दे रहा है। भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने को मजबूर हैं, इसलिए देश हमें वोट दे रहा है। आज दुनिया में जो भारत की गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को और मोदी को वोट दे रहा है।
जनसभा में माया पर बरसे मोदी और योगी
मायावती अलवर सामूहिक बलात्कार के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही हैं, बसपा राजस्थान में कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लेती। यहां तक कि राजस्थान में सत्ता में बैठी कांग्रेस ने भी अलवर सामूहिक बलात्कार मामले को दबाने की कोशिश की, क्योंकि पार्टी सोचती है कि हुआ तो हुआ।
इस अवसर पर ’विजय संकल्प रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों को तो पता होगा कि बहन जी (मायावती) ने इस क्षेत्र के 21 चीनी मिलों को बेचने का काम किया। इसके बाद भी मोदी जी की अनुकंपा से यहां फिर से चीनी मिलों को शुरू करने का काम किया जा रहा है। कुशीनगर और यहां के इलाकों में देश के सबसे गरीब लोग रहे हैं, जिन्हें आजादी के बाद से कभी भी शासन की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिला। आज मोदी जी के अनुकंपा से इन सभी को शासन की सभी सुविधा मिल रही है