क्या कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कर रहे हैं डेट ?

मुंबई, इन दिनों बॉलीवुड में जोड़ियां बनाने का चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है। ऐसे में खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ को इन दिनों विक्की कौशल डेट कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने विक्की और कैटरीना के संबंधों को लेकर लेकर बड़ा खुलासा करने जैसा काम कर दिया है। दरअसल नेहा ने अपने चैट शो वोग बीएफएफ-2 में इस संबंध में आंखों ही आंखों में बहुत कुछ कह दिया है। गौरतलब है कि नेहा के शो में अभिनेता शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की लीड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी थीं। नेहा ने शो का हिस्सा रैपिड फायर राउंड भी दोनों के साथ खेला। इसी दौरान नेहा ने दोनों से सवाल किया कि, सेट पर कम से कम नखरे करने वाले कौन स्टार्स होंगे, ऐसे में नेहा को कैटरीना कहने की जल्दी थी। इसी बीच उन्होंने आंखे झपकाईं और फिर पूछा कि क्या कैटरीना और विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? इस सवाल पर नेहा फिर से दो बार आंखें झपकाती और कहती दिखती हैं कि यह सब झूठ और गलत है। नेहा के इस जवाब से फैंस हैरान-परेशान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा,आखिर क्या वजह है कि वो कैटरीना और विक्की के रिलेशन को स्वीकृति नहीं दे पा रही हैं। बहरहाल हकीकत तो दोनों के बीच में ही छुपी हुई है, जिसके उजागर होने तक कयासों का दौर चलता रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *