चंबल नदी में इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए नाव से की जा रही पेट्रोलिंग

श्‍योपुर, लोकसभा चुनाव स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्‍न कराने के लिए श्‍योपुर पुलिस द्वारा इस बार चंबल नदी में नाव से पेट्रोलिंग की जा रही है। खासतौर पर अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियार एवं अवैध धनराशि के परिवहन को कड़ाई से रोकने और असा‍माजिक तत्‍वों की धरपकड़ के लिए जिले के सड़क मार्गो के साथ-साथ चंबल नदी में भी पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। राजस्‍थान से सटे मुरैना-श्‍योपुर लोकसभा क्षेत्र के बड़े हिस्‍से से होकर चंबल नदी गुजरती है। इसलिए चंबल नदी की विशेष निगरानी रखी जा रही है।
श्‍योपुर पुलिस ने मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। मतदाताओं से कहा गया है कि वे बिना किसी दबाव के मतदान करें। पुलिस उनके सहयोग के लिए पूरी मुश्‍तैदी के साथ तत्‍पर है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर श्‍योपुर के पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07530-221534 व मोबाईल फोन नंबर 7049101054 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्‍त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *