पाकिस्तान में पॉपकॉर्न बनाने वाला प्लेन बनाकर चर्चा में आया

लाहौर, इन‍ दिनों पाकिस्‍तान में एक पॉपकॉर्न बेचने वाले की चर्चा ज़ारों पर है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से हो जाएगा कि वहां की एयर फोर्स भी उस पॉपकॉर्न वाले की कायल हो गई है। जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं मोहम्‍मद फय्याज की जिन्‍होंने खुद के लिए एक प्‍लेन बना डाला वो भी आस-पास मौजूद मामूली चीजों से। फय्याज ने हाई-फाई चीजों से नहीं बल्‍कि रोड कटर के इंजन और रिक्‍शे के मामूली पहियों से प्‍लेन बनाने का कारनामा किया है। फय्याज पाकिस्‍तान के उन्‍हीं लाखों लोगों में से एक है, जिसकी पहुंच शिक्षा तक न के बराबर है और जो अवसरों के लिए संघर्ष करता रहता है।यही वजह है कि उसकी कहानी ने पाकिस्‍तानी आवाम का दिल जीत लिया है।
फय्याज के मुताबिक,जब मैंने अपना बनाया हुआ प्‍लेन पहली बार उड़ाया तब मैं वाकई हवा में उड़ रहा था।इसके अलावा मुझे और कुछ महसूस नहीं हुआ। वैसे पाकिस्‍तान में इस तरह की वैज्ञानिक उपलब्‍धियों वाली कहानियां कोई नई बात नहीं है। इससे पहले साल 2012 में वहां के एक इंजीनियर ने कहा था कि उसने ऐसी गाड़ी बनाई है जो पानी की मदद से चल सकती है। हालांकि बाद में वैज्ञानिकों ने उसके दावे को खोखला करार दिया था।लेकिन फय्याज का दावा है कि उसने वाकई में प्‍लेन उड़ाया और एयरफोर्स ने उसके दावे को गंभीरता से भी लिया है। उसके मुताबिक एयर फोर्स के लोग कई बार उससे मिलने आ चुके हैं और यहां तक कि उसके काम की सराहना करते हुए एक सर्टिफिकेट भी जारी किया। फय्याज के बनाए प्‍लेन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग उसके घर पहुंच रहे हैं। फय्याज भी पंजाब प्रांत के ताबूर में अपने तीन कमरों के घर के खुले आंगने में बैठकर लोगों को बड़े चाव से अपना प्‍लेन दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *