चाईबासा, यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार थी तो वहां बस्तर में आदिवासियों की जमीन लेकर टाटा की दे दी गई थी। लेकिन पांच साल में उस जमीन का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार आने के बाद टाटा से उस जमीन को लेकर दोबारा आदिवासियों के हवाले कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अपनी जेब हाथ डालिए, बटुआ खोलिए आपको पता लगेगा कि बटुए से पैसा मोदी जी ने निकाल लिया है। राहुल ने कहा,भाइयों-बहनों अपने जल-जंगल और जमीन को देखिए, आपको पता लगेगा कि अनिल अंबानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल-जमीन दे दिया है।
बता दें कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटें हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 13 सीटें जीत ली थीं। इसके बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। कांग्रेस को लगता है कि बीजेपी केंद्र और राज्य दोनों की सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है और उससे यह सीटें छीनी जा सकती हैं। झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तरह आदिवासी कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों से बीजेपी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ हो गई थी। वहां भी कांग्रेस ने आदिवासियों के बीच जल-जंगल-जमीन का मुद्दा उठाया था।