लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों पर 62.56 % वोट डाले गए

नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 51 सीटों पर कुल 62.56 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 से 1 प्रतिशत ज्यादा है। यह आंकड़ा अंतिम नहीं है इसमें सुधार हो सकता है। पांचवें चरण में 51 लोकसभा सीटों पर 8.76 करोड़ पंजीकृत मतदाता और 674 उम्मीदवार थे। बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग के लिए 8899 मतदान केंद्र बनाए गए थे। यहां कुल 87 लाख 49 हजार 847 मतदाता पंजीकृत थे। पांच सीटों पर कुल मिलाकर 57.86 वोटिंग हुई, जो 2014 के 55.69 प्रतिशत के आंकड़े से दो फीसदी ज्यादा है। वहीं, यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 182 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां 28,100 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 50 लाख 68,296 वोटर रजिस्टर्ड थे। यहां कुल 57.33 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि 2014 में 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73.97 फीसदी मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में 62.6 फीसदी (5 बजे तक), राजस्थान में 63.75 फीसदी, झारखंड में 63.72 फीसदी (5 बजे तक) और जम्मू एवं कश्मीर में 17.07 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट पर 63.76 प्रतिशत, जबकि अनंतनाग लोकसभा सीट पर 8.76 प्रतिशत वोटिंग हुई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों पर मतदान हुआ। वर्ष 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जीत हासिल की थी। राजस्थान में 12, उत्तरप्रदेश की 14 सीटों में से 12, मध्य प्रदेश में सभी सात, बिहार में पांच में से तीन, झारखंड में सभी चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो में से एक सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीटों पर भी इसी चरण के तहत मतदान हुआ। कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था। इस चरण में बहुत-सी हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबला था। वहीं, मध्य प्रदेश में चुनाव के दूसरे चरण में सात सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में मतदान संपन्न हो गया। मप्र में दोपहर 3 बजे तक सात सीटों पर 54 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ था। टीकमगढ़ में 52.10 प्रतिशत, दमोह में 55.20 प्रतिशत, खजुराहो में 52.03 प्रतिशत, सतना में 51.13 प्रतिशत, रीवा में 46.96 प्रतिशत, होशंगाबाद में 59.41 प्रतिशत और बैतूल में 61.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि पहले चरण के मतदान में शामिल सीधी सीट के एक मतदान केंद्र डेम्हा में पुनर्मतदान कराया गया। यहां मतदानकर्मियों ने मतदाता पर्ची के आधार पर ही मतदान करा दिया था, जो नियम के खिलाफ था। इसके मद्देनजर यहां पुनर्मतदान कराया गया।
हाल-ए-मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में 29 अप्रैल को छह सीटों पर पहले चरण में 29 अप्रेल को मतदान हो चुका है। सोमवार को दूसरे चरण के बाद अब 12 और 19 मई को आठ-आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश की इन सीटों पर वोटिंग
टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल।
मध्यप्रदेश एक नजर में खबर
07 संसदीय क्षेत्र
110 उम्मीदवार
101 पुरुष
09 महिलाएं
15 हजार 240 मतदान केंद्र
25 हजार 821 बैलेट यूनिट
18 हजार 288 कन्ट्रोल यूनिट
19 हजार 50 व्हीव्हीपीएटी
01 19 लाख 56 हजार 447 मतदाता
62 लाख 84 हजार 949 पुरुष
56 लाख 52 हजार 441 महिलाएं
235 अन्य मतदाता
208 संवेदनशील मतदान केंद्र
मप्र में इनके बीच टक्कर
सीट भाजपा कांग्रेस
टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार किरण अहिरवार
दमोह प्रहलाद पटेल प्रताप सिंह लोधी
खजुराहो वीडी शर्मा कविता सिंह
सतना गणेश सिंह राजाराम त्रिपाठी
रीवा जर्नादन मिश्रा सिद्धार्थ तिवारी
होशंबाद राव उदय प्रताप दीवान शैलेंद्र सिंह
बैतूल दुर्गादास उईके रामू टेकाम
देश का हाल
एक नजर में पांचवा चरण
674 उम्मीदवार
07 राज्य
51 सीटें
96088 मतदान केंद्र
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद
प्रत्याशी सीट
राजनाथ सिंह लखनऊ
राहुल गांधी अमेठी
सोनिया गांधी रायबरेल
स्मृति ईरानी अमेठी
जितिन प्रसाद धौरहरा
निर्मल खत्री फैजाबाद
5 चरण में शामिल राज्य
राज्य सीटें मतदान
उत्तर प्रदेश 14 57.2
मध्यप्रदेश 07 65
बिहार 05 57.7
जम्मू-कश्मीर 02 18.2
झारखंड 04 64
राजस्थान 12 63
पश्चिम बंगाल 07 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *