भोपाल, कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शुक्रवार भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के किसी मंत्री की चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हुई और पार्टी का बस नहीं चला, नहीं तो वो जेल में बैठे लोगों को भी चुनाव लड़वा देती।
राजबब्बर ने शुक्रवार को पीसीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना की सोच से भाजपा बौखला गई है। इनके किसी मंत्री की चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं पड़ी। चुनाव लड़ाने के लिए ये कैसी सूरतें लाए हैं। इनका बस नहीं चल रहा, नहीं तो जेल में बैठे लोगों को भी चुनाव लड़वा देते।
यूपीए सरकार ने 2008-9 में सईद को प्रतिबंधित कराया
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की योजनाओं पर अपनी मुहर लगा रही है। उन्होंने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर कहा कि सरकारों में रहने वाले लोग काम करते हैं, पर उसका ढिंढोरा नहीं पीटते। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2008-09 में हाफिज सईद को प्रतिबंधित करवाया, लेकिन कभी प्रसार नहीं कराया। अगर अभी कुछ अच्छा हुआ है तो उसका श्रेय विदेश नीति को मिलना चाहिए।
उधर, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सम्भावनाओ पर राजबब्बर ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम ताकतें जो भाजपा के खिलाफ हैं, वो बहुत आगे जाएंगी। वाराणसी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजबहादुर यादव के नामांकन रद्द होने पर उन्होंने कहा कि उसके सेना से बर्खास्त होने के कारण उसका नामांकन रद्द होने का कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि भोपाल में जो प्रत्याशी चार्जशीटेड हैं, उनका नामांकन स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री भरवा रहे हैं।