बैतूल,कांग्रेस के पास किसान कर्जमाफी का कोई सॉल्यूशन नहीं है। ये ढोल पीट-पीटकर बता रहे हैं कि हमने कर्जमाफी कर दी है और इधर किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्याएं कर रहे हैं। ये तो झुठेलों की सरकार है। इनके पास ना कोई विजन है और ना ही इनकी बातों में वजन है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और इनकी कांग्रेस सरकार खोखले दावों की सरकार है। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को बैतूल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में चिल्लोर-भीमपुर (भैंसदेही) और बरजोरपुर (घोड़ाडोंगरी) में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
– कांग्रेस के नेता कह रहे-सरकार के पास पैसा नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को वचन दिया था कि सरकार बनने के बाद 10 दिनों में कर्जमाफी होगी, लेकिन 120 दिन हो गए हैं अब तक कर्जमाफी नहीं हुई है। कर्ज से परेशान होकर खरगौन के किसान ने आत्महत्या कर ली है। यदि कांग्रेस ने अपने वचन पूरे नहीं किए तो हम सड़कों पर उतरेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि इनके नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन सामने आ रहे हैं, जिसमें ये खुद कह रहे हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है। कर्जमाफी सहित वचन पत्र में जनता से किए गए वादे कैसे पूरा करेंगे।
– बंगाली बाबू पता नहीं क्या-क्या करवाएंगे
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि ये बंगाली बाबू पता नहीं प्रदेश के युवाओं से क्या-क्या करवाएंगे। वे कहते हैं कि हम युवाओं को मवेशी चराने की ट्रेनिंग देंगे, बैंड बजाने की ट्रेनिंग देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी भी कोई ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिला है। युवाओं को सरकार रोजगार भी उपलब्ध नहीं करवा पाई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी ने प्रदेश के युवाओं से झूठे वादे करके विधानसभा चुनाव में वोट ले लिए, लेकिन उसके बाद वे मुकर गए हैं। अब प्रदेश की जनता से वादा कर रहे हैं कि उनके खातों में पैसे आएंगे। अब फिर से प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। इस बार इनकी बातों में बिल्कुल भी नहीं आना है।