मुंबई,फिल्म भारत के पहले गाने के रिलीज़ होने के साथ ही सलमान खान और दिशा पाटनी के लुक को लेकर चर्चा आम हो गया है। सही मायने में देखा जाए तो सलमान और दिशा की जोड़ी से ज्यादा दिशा की साड़ी को लेकर चर्चा हो रही है। यहां आपको बतला दें कि इस गाने में दिशा ने पीले रंग की साड़ी पहनी है, लेकिन देखने वाले तो सोशल मीडिया पर यही पूछ रहे हैं कि आखिर साड़ी है कहां? दरअसल बहुत ही बोल्ड अंदाज में दिशा ने साड़ी लपेटे हुए दिखी हैं, इसलिए जहां कुछ ने कहा कि इस साड़ी में पल्लू का कोई महत्व नहीं रह गया है तो किसी ने कहा कि साड़ी है कहां जो पल्लू तालश रहे हैं। अनेक लोगों ने साड़ी को यूं पहनने पर दिशा की आलोचना भी की है। इस गाने को देखने के बाद संस्कृति और परंपरा की बातें करने वाले कुछ ज्यादा ही मुखर हो रहे हैं। वैसे ज्यादातर ड्रेस डिजाइनर तो यही कह रहे हैं कि यह प्रयोग किन्हीं नियमों के खिलाफ नहीं है और इस पर चर्चा करने की बजाय उसके मूब्स और गाने के बोल पर चर्चा हो तो सही रहेगा। वैसे अनेक लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि दिशा ने तो 90 के दशक की रवीना टंडन की याद ताजा करा दी है। गौरतलब है कि रवीना ने इसी तरह फिल्म मोहरा के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ में बोल्ड अंदाज में साड़ी को लपेटकर सभी के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थीं। तब रवीना ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय रवीना ने भी पीली साड़ी ही पहनी थी। इस गाने का अपना एक और मजेदार किस्सा रणवीर सिंह से भी जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि गाने की शूटिंग के दौरान युवा रणवीर सिंह सेट पर पहुंचे थे और वे रवीना की खूबसूरती देख अवाक रह गए थे, इसके बाद ही उन्हें सेट से निकाल दिया गया था। बहरहाल तब साड़ी की नहीं बल्कि रवीना की खूबसूरती और बोल्डनेस के चर्चे आम हुए थे, लेकिन यहां तो दिशा की साड़ी के ही चर्चे आम हैं।