मोदी जिन घपलों-घोटालों की बात कर रहे है वे भाजपा के 15 साल में हुए हैं- कमलनाथ

भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन व आरोपो पर जवाब देते हुए कहा है कि आज बड़ी उम्मीद थी मोदी जी प्रदेश के विकास पर बात करेंगे, सच बोलेंगे लेकिन आज भी वे प्रदेश से ज्यादा पाकिस्तान का नाम लेते रहे, जमकर झूठ परोसते रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी निरंतर झूठ परोसकर प्रदेश को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।उन्हें मालूम होना चाहिये कि यह तो मात्र 3 माह पुरानी कांग्रेस सरकार है। वे जिन घपले-घोटालों की बात कर रहे हैं यह तो पिछले 15 साल की भाजपा सरकार के हैं। यही कारण है कि यहाँ कि जनता ने उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंका। उन्होंने कहा कि यह ऐसे खिलाड़ी है जो अपने ही गोल में गोल मार रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिवराज के राज से परेशान जनता को राहत देने का कार्य कर रही है।
कांग्रेस सरकार के किसानो की कर्ज माफी के निर्णय से भाजपा खुश नहीं है इसलिये उसका स्वागत करने की बजाय निरंतर आलोचना कर रहे है। हमने 21 लाख किसानो का कर्ज माफ किया। आचार संहिता के बाद बचे किसानो का भी कर्ज माफ करेंगे और ये कह रहे है कि हमने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। बिजली सप्लाई को लेकर पिछले सीधी व जबलपुर दौरे पर भी मोदी जी ने झूठ परोसा था और हमने सच्चाई बतायी थी।लेकिन उसके बावजूद आज भी वो झूठ परोस गये। वे यह जान ले कि प्रदेश में बिजली का कोई संकट नहीं है। हमारे पास 18000 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है और डिमांड 9500 मेगावाट की है। हम शत प्रतिशत डिमांड की पूर्ति कर रहे है। पिछले वर्ष के मुकाबले हमने इस वर्ष 14 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक सप्लाई भी बढ़ायी है और बिजली जाने की घटनाओं के पीछे की साजिश व षड्यंत्र को भी हम उजागर कर रहे हैं।
श्री कमल नाथ ने कहा कि मोदी जी आपने झूठे वादों, जुमलों के नाम पर पिछली बार सरकार बना ली लेकिन इस बार आपके झूठ, जुमले चलेंगे नहीं। पड़ौसी देश के नाम पर गुमराह करने की व बरगलाने की नीति नहीं चलेगी। हमने अपने 75 दिन का हिसाब दिया है। आपको भी अपने 5 साल का हिसाब देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *