भोपाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद देश में कानून बदल जायेगा और देश के किसी भी कोने का किसान कर्जा न चुकाने के कारण अब जेल में नहीं जायेगा। हम केंद्र सरकार की नौकरियों में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने जा रहे हैं। कोई भी नौजवान जो बिजनेस शुरू करना चाहता है, उसे किसी सरकारी विभाग से अब परमीशन लेने की जरूरत नहीं होगी। जब उसका बिजनेस अच्छी तरह चलने लगेगा और उसकी जेब में पैसा आने लगेगा, तब उसे तीन साल बाद सरकारी विभागों से परमीशन लेना पड़ेगी। यदि इस बीच बिजनेस नहीं चल पाया तो कोई परमीशन नहीं लेना होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा है कि कहा कि व्यापमं घोटाले की नये सिरे से जांच होगी, जिसमें भाजपा नेताओं ने लाखों बेरोजगारों की जेब से पैसा निकाला। राहुल गांधी आज यहां पिपरिया में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दीवान शैलेन्द्र सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। नरेन्द्र मोदी आया तो हिन्दोस्तान जागा। वे देश की सुरक्षा की बात इस तरह करते हैं जैसे पांच साल पहले देश असुरक्षित था। मोदी जी, आपके मन की बात सुनने में किसी की कोई रूचि नहीं है। इस देश की मालिक जनता है, उसके मन की बात सुनिये, इसलिये आपको प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वहीं जायेगी जहां दिल में दर्द है, चाहे वह किसानों का हो, युवाओं का हो, माता-बहनों का हो या फिर छोटे दुकानदारों का हो। मंदसौर में किसानों पर गोली चली, क्या नरेन्द्र मोदी उनसे बात करने गये? लेकिन कांग्रेस गयी। यह फर्क है कांग्रेस और भाजपा में। एक तरफ सच्चाई और भाईचारा है तो दूसरी तरफ सिर्फ झूठ और नफरत है।
गांधी ने कहा कि चैकीदार चोर है, नारा कहां से आया? छत्तीसगढ़ से आया। जब मैं वहां भाषण दे रहा था और जैसे ही मैने नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वयं को चौकीदार कहने का जिक्र किया तो सभा से 10-15 युवा बोलने लगे ‘‘चोर है’’। बेरोजगारों, युवा, किसानों और माता-बहनों की आवाज है। लेकिन यह ऐसा चला है कि अब रूकता ही नहीं है। किसी भी स्टाइल में बोलो जवाब ‘चोर है’ ही आता है।
राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं 15 लाख हर की जेब में आयेंगे और दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी मिलेगी, यह एक जुमला था। उन्होंने कहा कि आपके लिये यह कथन जुमला होगा कांग्रेस या जनता के लिये नहीं। जनता सच सुनना चाहती है। इस देश की इकानॉमी को नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी से डिमनीटाइज किया है, लेकिन न्याय योजना से 72 हजार रूपये हर साल करोड़ों गरीबों की जेब में आयेगा। यह योजना अर्थव्यवस्था को रि-मनीटाइज़ करेगी। ‘न्याय’ से बेरोजगारी दूर होगी। मोदी जी, बेसिक इकानामी समझिये, आपका समय अब समाप्त होता है, जाइये वापस।
राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकसभा में दो बजट लायेंगे। एक आम बजट और दूसरा किसानों का बजट। किसानों के बजट में पहले से ही हर बात का उल्लेख होगा कि फसलों का न्यूनतम खरीदी मूल्य क्या होगा, कौन सी नई तकनीक इस साल आयेगी, मुआवजा कितना मिलेगा, आदि। यह बजट हिन्दोस्तान के किसानों के सम्मान के लिये लाया जायेगा, क्योंकि वे भारत की शान हैं, उसकी शक्ति हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पिपरिया को छिंदवाड़ा से जोड़ना मेरी कार्ययोजना में है। मुझे 120 दिन की सरकार में केवल 75 दिन काम करने का मौका मिला, लेकिन मैंने 83 वचनों को पूरा किया। शुरूआत में 50 में से 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ बाकी का चुनाव के बाद होगा।।