मुंबई, टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस प्रिया बठीजा इन दिनों सुर्खियों में इस लिए हैं क्योंकि उनकी दूसरी शादी भी चल नहीं पाई और उन्होंने तलाक ले लिया। दरअसल साल 2017 में डीजे कवलजीत सलूजा संग प्रिया ने शादी रचाई थी, लेकिन दो साल बाद ही प्रिया ने पति कवलजीत से तलाक लेने का फैसला भी ले लिया। यहां आपको यह जानकार हैरानी होगी कि प्रिया की यह दूसरी शादी है। इस संबंध में प्रिया ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि ‘यह वाकई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं आज तलाक के बारे में बात कर रही हूं। एक लड़की को इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। मैं तो फेयरटेल शादी में विश्वास करती थी, तभी तो मैंने दूसरी बार शादी करने के बारे में भी सोचा, लेकिन अब उससे भी भरोसा उठ गया।’ प्रिया ने बताया कि उन्होंने शादी की वजह से ही अपने कैरियर को बीच में रोका था और रायपुर जाकर बस गई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में मालूम चला कि पति तो खुद मुंबई में रहना चाहते हैं। इसके बाद प्रिया परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हुईं। यहां प्रिया ने अपने पति का कैरियर बनाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन शायद पति ने रिश्ते को कभी महत्व ही नहीं दिया और वो कभी गंभीर ही नहीं हुए। बकौल प्रिया, ‘मैं सिर्फ उसके लिए मुंबई आने वाला टिकट थी।’ इसके बाद घरेलू हिंसा का केस बना और जब बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई तो प्रिया ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहने की बात करते हुए प्रिया यहां तक कह जाती हैं कि इसके सबूत तो उनके अपने मेडिकल बिल और पुलिस में दर्ज शिकायत है। यहां आपको बतला दें कि इससे पहले प्रिया ने साल 2009 में टीवी कलाकार जतिन शाह से शादी की थी और महज दो साल में ही यह रिश्ता टूट गया था। जहां तक प्रिया के शोज का सवाल है तो वो टीवी सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में गंगा के रोल में नजर आईं थीं और हाल में वो डायन शो में नजर आईं, लेकिन अब चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने दूसरी शादी भी ताड़ने जैसा काम कर दिखाया है।