जापान की अदालत ने नेस वाडिया को मादक पदार्थ रखने के जुल्म में दो साल की सजा सुनाई

टोक्यो,भारतीय उद्योगपति नेस वाडिया को मादक पदार्थ रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। 283 साल पुराने वाडिया समूह के एक मात्र वारिस और किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम के सह-मालिक नेस वाडिया को जापान में छुट्टियां बिताने के दौरान मादक पदार्थ रखने के कारण यह सजा सुनाई गई है।
वाडिया को 20 मार्च के आरंभ में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर वह भारत वापस आ गए थे। उन्होंने निजी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स की बात कबूली थी। तब जापानी मीडिया में खबर थी कि न्यू चिटोज के सीमा शुल्क अधिकारियों को चेकिंग के दौरान नेस वाडिया के पास से 25 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया था। उल्लेखनीय है कि जापान में मादक पदार्थों पर कानून सख्त हैं और वर्तमान में इन्हें विशेष रूप लागू किया जा रहा है।
47 साल के नेस वाडिया भारत के मशहूर बिजनेसमैन नुस्ली वाडिया के सबसे बड़े बेटे हैं। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और गो एयर वाडिया ग्रुप की कंपनियां हैं। इनके पास 7 बिलियन की कुल संपत्ति है। नेस वाडिया अभिनेत्री प्रीति जिंटा पूर्व बॉयफ्रेंड हैं। प्रीति ने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। हालांकि प्रीत‍ि ने ये केस नेस वाडिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद वापस ले लिया था। तब प्रीति ने कहा था कि वाडिया ने सबसे सामने यह हरकत की थी और वह इससे काफी आहत हुई थी। नेस वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना के परनाती हैं। वे मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी दीना वाडिया के पोते हैं। नेस वाडिया की मां मौरीन एक फैशन मैग्जीन ग्लैडरैग्स की मालकिन हैं। नेस की बॉलीवुड स्टार्स से अच्छी दोस्ती है, उनके दोस्तों की लिस्ट में सलमान, सैफ, करण जौहर जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *