छोटी दुकानों को साथ लेकर अब फ्लिपकार्ट सामान बेचने की तैयारी कर रहा

नई दिल्ली,रिलायंस रिटेल जहां करोड़ों की संख्या में किराना स्टोर्स को अपने ई-कॉमर्स चैनल से जोडऩे की तैयारी में जुटी है, वहीं वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट भी इस तरफ बड़ा कदम बढ़ाने जा रही है। फ्लिपकार्ट इसकी शुरुआत 15 हजार छोटे कन्वीनियेंट स्टोर, ब्यूटी सैलून, बेकरी, फार्मेसी सहित दूसरी दुकानों से करेगी। कंपनी आगे चलकर इससे दूसरे प्रॉडक्ट्स को भी जोडऩा चाहती है। वह इनका इस्तेमाल डिलीवरी एजेंट्स के रूप में भी करना चाहती है। फ्लिपकार्ट अभी इसके लिए तेलंगाना में पायलट प्रोजेक्ट चला रही है। वहां कंपनी 800 छोटे दुकानदारों का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट के ऐप से स्मार्टफोन बेचने के लिए कर रही है। इसमें कंपनी वहां के स्टोर्स को फोन भेजती है, जहां से उसके ऑर्डर मिले हैं। इसके बाद किराना दुकान से ग्राहकों को फोन की डिलीवरी की जाती है। इस प्रोसेस में दुकानदार को मार्जिन मिलता है। यह जानकारी कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट से वाकिफ दो सूत्रों ने दी है। इनमें से एक ने बताया, ‘किराना स्टोर फ्लिपकार्ट के ऐप पर अलग लिंक के जरिए बिजनस कर सकते हैं।’ वहीं, दूसरे सूत्र ने बताया, ‘किराना दुकानों को लेकर कंपनी ने बड़ी योजना बनाई है।’ हालांकि, इस बारे में पूछे गए सवालों का फ्लिपकार्ट ने जवाब नहीं दिया। देश की ई-कॉमर्स कंपनियों ने समय के साथ भारत में पहुंच बढ़ाई है और वे फूड से फैशन कैटिगरी में हर साल अरबों डॉलर का कारोबार कर रही हैं। लेकिन यह भी सच है कि देश में 95 फीसदी रिटेल बिजनस पर अभी भी फिजिकल स्टोर्स का कब्जा है। रिलायंस के इस साल ई-कॉमर्स सेगमेंट में उतरने इन कंपनियों के बीच मुकाबला तेज होगा। रिलायंस भी किराना स्टोर्स को बड़े स्तर पर अपने ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से जोडऩे की योजना पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *