मुंबई, बीती रात फिल्म मेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में लगी भीषण आग के बाद भारी नुकसान होने की खबर है. मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के कामा इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित धर्मा प्रोडक्शन हाउस के गोडाउन में मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे आग लगी. इससे वहां रखा किताबें, कास्ट्यूम, प्रॉप सब जलकर खाक हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मा प्रोड्क्शन के गोडाउन में सबसे पहले आग लगी. इसके बाद तीसरे फ्लोर तक आग तेजी से फैल गई. हादसे की खबर मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गोडाउन में धर्मा प्रोडक्शन की पुरानी और अपकमिंग फिल्मों के कास्ट्यूम में रखे थे. लेकिन आग लगने के बाद सब कुछ जलकर खाक हो गया है. फिलहाल आगजनी में हुए नुकसान का अंदाजा अब तक लगाया नहीं जा सका है. घटना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.