सीबीआई का सांसद रेड्डी के घर पर छापा, 500 करोड़ का नहीं चुकाया था बैंक कर्ज
तिरुपति, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ने नांदयाल संसदीय सीट से मौजूदा सांसद एसपीवाई रेड्डी के घर छापा मारा है। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित उनकी फर्म पर बैंकों के 500 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है। शनिवार शाम शुरू हुआ यह छापा देर रात तक चला। एसपीवाई रेड्डी कांग्रेस […]