नई दिल्ली, बचपन में आपने किताबों में हिममानव के बारे में जरूर पढ़ा होगा। सवाल यह है कि क्या सचमुच ऐसा कोई हिममानव हिमालय में रहता है? इस बारे में हमेशा तरह-तरह के अनुमान लगाए जाते रहे हैं। भारतीय सेना ने भी अब इसकी मौजूदगी के संकेत दिए हैं। जी हां, भारतीय सेना ने पहली बार हिममानव ‘येती’ की मौजूदगी को लेकर कुछ सबूत पेश किए हैं। इस संबंध में ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें बर्फ पर पैरों के बड़े निशान नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये निशान हिममानव ‘येती’ के हो सकते हैं।
सेना के जन सूचना विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पहली बार भारतीय सेना की एक पर्वतारोही टीम ने मकालू बेस कैंप के करीब 32×15 इंच वाले रहस्यमयी हिममानव ‘येती’ के पैरों के निशान देखे हैं। यह मायावी स्नोमैन इससे पहले केवल मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है। दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक ‘येती’ की कहानी लगभग सौ साल पुरानी है।
लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव ‘येती’ उन्होंने देखे हैं। वहीं शोधकर्ताओं ने येती को मनुष्य नहीं बल्कि ध्रुवीय और भूरे भालू की क्रॉस ब्रीड यानी संकर नस्ल बताया है। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव है, जिसकी शक्लोसूरत तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है। इसे देखे जाने के रोमांचक किस्से अक्सर सुने जाते रहे हैं। हालांकि इसे लेकर वैज्ञानिकों में भी एकमत नहीं हैं।