सीबीआई का सांसद रेड्डी के घर पर छापा, 500 करोड़ का नहीं चुकाया था बैंक कर्ज

तिरुपति, केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ने नांदयाल संसदीय सीट से मौजूदा सांसद एसपीवाई रेड्डी के घर छापा मारा है। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में स्थित उनकी फर्म पर बैंकों के 500 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप है। शनिवार शाम शुरू हुआ यह छापा देर रात तक चला।
एसपीवाई रेड्डी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वह टीडीपी में शामिल हो गए। आम चुनाव से ठीक पहले उन्‍होंने जन सेना की सदस्‍यता ले ली थी। रेड्डी नंदी ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर-चेयरमैन हैं। यह कंपनी पीवीसी पाइप, सीमेंट, इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, एग्रो प्रॉडक्‍ट और डेयरी के क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी पर आरोप है कि उसने 500 करोड़ रुपयों का लोन नहीं चुकाया, जो उसने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कंपनी ने कई बैंकों से ले रखा था। इसी वजह से नांदयाल में रेड्डी के घर पर छापा मारा गया है।
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही रेड्डी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जिस समय उनके घर छापा मारा गया वह हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्‍पताल में अपना इलाज करा रहे थे। छापे के समय उनके घर पर उनके दामाद एस श्रीधर रेड्डी भी मौजूद थे। श्रीधर रेड्डी नंदी ग्रुप के प्रबंध निदेशक भी हैं। श्रीधर रेड्डी ने बताया बेंगलुरु सर्कल से आए सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को उनके घर पर छापा मारा और कुछ कैश और 400 ग्राम ज्वैलरी जब्‍त कर ली। श्रीधर रेड्डी का कहना था कि यह छापेमारी सिंडिकेट बैंक की शिकायत पर की गई। लोन की सिक्‍यॉरिटी के तौर पर हमारी संपत्तियां होने के बाद भी मैनेजर ने हमारे खिलाफ शिकायत की तभी सीबीआई का छापा पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *