अशोकनगर,क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकप्रियता और उनकी क्षेत्र के लिए अच्छी पकड़ के चलते ऐन वक्त पर बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पाले में जा बेठे। बीती शाम शिवपुरी में प्रेसवार्ता में इसका खुलासा करते हुए श्री सिंधिया के समक्ष बसपा प्रत्याशी ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किये। बसपा प्रत्याशी को कांग्रेस का हाथ थामने के बाद अब मात्र चुनाव चिन्ह हाथी ही है। बसपा प्रत्याशी द्वारा जिस समय चुनाव की शुरुआत की गई थी, उस समय सिंधिया महल के खिलाफ खुब हल्ला बोला था। वह जब भी क्षेत्र में आते क्षेत्र की अव्यवस्थाओं को बताते थे। लेकिन बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह किरार ने कहा कि मैं क्षेत्रीय सांसद सिंधिया से इसलिए प्रभावित होने का कारण उनके द्वारा क्षेत्र की हर समस्या को गंभीरता से लेना, क्षेत्र की जनता के लिए हर समय उनके समक्ष खड़े रहने एवं आंगे भी क्षेत्र के विकास को समझते हुए मैने कांग्रेस का साथ दिया है। इधर गुना- अशोकनगर में भी कई ऐसे दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा के पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल भी शामिल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल होकर वह भी सिंधिया का समर्थन कर रहे हैं। जिससे माना जा रहा है कि कांग्रेस मजबूत होगी और श्री सिंधिया अधिक मत अपने खाते में कर पाएगें। वहीं भाजपा को इससे नुकसान हो सकता है। क्योंकि चुनावी गणित को समझे तो बसपा यदि अपना वोट बैंक बनाती है तो इसका फायदा भाजपा को मिलता है। यदि इस वोट बैंक का इस्तेमाल कांग्रेस की तरफ होता है, तो भाजपा को इसका नुकसार उठाना पड़ सकता है।