माया ने महापुरुषों के नाम पर लूटा तो बबुआ ने टोटियां भी नही छोड़ी- मोदी

बाराबंकी, विधानसभा हैदरगढ़ में मोदी विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी के निशाने पर सपा-बसपा और कांग्रेस, कहा- कांग्रेस ने जमीन से लेकर आसमान तक किया घोटाला, मायावती ने महापुरुषों के नाम पर प्रदेश को लूटा, बबुआ ने तो टोटियों तक को नहीं छोड़ा। हैदरगढ़ के ग्राम्यंचल विद्यालय में लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र सिंह रावत के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरा विपक्ष गठबंधन करके लड़ रहा है लेकिन जितनी सीटों पर यह लड़ रहे हैं उतने में तो विपक्ष का नेता भी नहीं चुना जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की इस बार पहले से ज्यादा मतदान करने को कहा। श्री मोदी ने बाराबंकी की सभा में गठबंधन पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग दिनभर एक ही नारा जपते हैं कि मोदी हटाओ मोदी हटाओ लेकिन यह लोग देश के लिए क्या करेंगे इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मायावती जिसके नाम पर सियासत करती हैं, उसी के नाम का घोटाला भी करती हैं। मोदी ने कहा कि प्रदेश में बिजली घोटाला ऐसा हुआ जिस से बीएसपी के नेताओं की भी जेब भरी और सपाइयों के नेताओं की भी। मोदी अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और उन्हें बबुआ कहकर पुकारा। समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव व उनके मंत्रियो ने जमकर लूटखसोट का काम किया है। यहां तक की सरकार से बाहर होने के बाद सरकारी बंगले को खाली करते वक्त वहां की नल की टोटियां तक को नही छोड़ा। नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जमीन से लेकर आसमान तक कोई भी ऐसी चीज नही बची जिसे कांग्रेसियों ने घोटाला नहीं किया हो। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता दोबारा इस चैकीदार को कुर्सी पर बैठा देगी। काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई भाजपा सरकार ने की है, इसके चलते इन लोगों ने एक ही एजेंडा बनाया है कि किसी तरह मोदी को कुर्सी से हटाओ। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर वार करते हुए कहा कि मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान गये थे। पीएम मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्ति कानून 28 साल से लटका हुआ था उसे मैंने संसद में पास कराया और देशभर में लागू किया। कानून बनने के बाद लगभग 2,000 बेनामी संपत्ति या हमारी सरकार जब्त कर चुकी है। इसीलिए पूरा विपक्ष मोदी को कुर्सी से हटाने में लगा है। लेकिन मोदी गरीबों के साथ खड़ा है और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसलिए मैं किसी के दबाव में नहीं आने वाला। मोदी ने कहा कि अगर देश का पहला प्रधानमंत्री बल्लभ भाई पटेल होते तो आज किसानों की हालत कुछ और होती। अपना दल के सोने लाल जी आज अगर जीवित होते वल्लभ भाई पटेल का स्टैच्यू हमने बनाया है तो वह सबसे ज्यादा खुश होते। सरदार बल्लभ भाई पटेल से ज्यादा किसानों के बारे में सोचते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने किया। मोदी ने कहा कि जब हमने एयर स्ट्राइक करके दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा तो पूरे देश की जनता हमारे साथ खड़ी हो गई। पीएम मोदी ने जनता से अपील की हमारे हाथों को मजबूत कीजिए और हर एक पोलिंग बूथ को जीतने में मदद कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *