मुंबई, भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने अपने टीवी शो में जब से डायन का रोल प्ले किया है, तबसे मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर को-एक्टर हर्ष राजपूत के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर मोनालिसा के फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों मोनालिसा की पूल फोटोज खूब वायरल हुई थीं। मोनालिसा इस वीडियो में हर्ष के साथ मोहरा फिल्म का मशहूर सॉन्ग सुबह से लेकर शाम तक गाती नजर आ रही हैं।इस सॉन्ग में दोनों स को श और श को स से रिप्लेस करके गाने की बैंड बजाते दिख रहे हैं।मोनालिसा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं हंस-हंस कर मर जाऊंगा।वहीं एक यूजर का कहना था कि मैं इस गाने को सुन रहा था लेकिन इसे सुनने के बाद अब ये गाना हमेशा के लिए चेंज हो चुका है।अब मैं जब भी इस गाने को सुनूंगा तो आप दोनों का चेहरा मेरे सामने आएगा। मोनालिसा फिलहाल अपने नए रोल और उसके लुक दोनों की वजह से ही खबरों में बनी हुई हैं।मोनालीसा इन दिनों सीरियल में डायन के रोल में नजर आ रही हैं जिसमें उनकी लंबी चोटी से लेकर उनके मेकअप तक, उनका हर अंदाज फैंस खासा पसंद कर रहे हैं।बता दें कि मोनालिसा ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी।मोनालिसा की शादी रियलिटी शो में उनके को-स्टार रहे भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से करवाई गई थी।