मुंबई, यह तो सभी जानते हैं कि फिलम गुड न्यूज इसी साल 27 दिसंबर कोरिलीज होने जा रही है, पर जो लोग यह जानते रहे हैं कि इसी दिन ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने जा रही है तो उन्हें बतला दें कि अब इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो अभी फिल्म में ग्राफिक्स वर्क बचा हुआ है, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। वैसे आपको बतला दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म गुड न्यूज की रिलीज डेट भी बदली गई है, क्योंकि इससे पहले इस फिल्म की डेट सितंबर की थी अब इसे 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की बात कही जा रही है। खास बात यह है कि इसी दिन बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का जन्मदिन भी होता है, इसलिए फिल्म जगत और फिल्म प्रेमियों व प्रशंसकों के लिए तो यह दिन खास होता ही है। इसलिए अब बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म की रिलीज से हफ्ते भर पहले सलमान की भारत रिलीज होने जा रही है, यहां गुड न्यूज की रिलीज डेट का ऐलान खुद अक्षय कर चुके हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अक्षय ने लिखा है कि “नए साल पर आपके लिए गुड न्यूज ला रहे हैं। डिलीवरी डेट 27 दिसंबर।” बहरहाल इस साल क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की ‘ब्रह्मास्त्र’ का मुकाबला नहीं होने से अनेक लोगों को राहत की सांस लेने का मौका भी मिल गया है। दरअसल ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्माताओं ने रिलीज डेट 2020 की गर्मियों तक टाल दी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के लेखक और निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है कि दर्शकों को उनकी महत्वाकांक्षी और काल्पनिक फिल्म को देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। इस प्रकार यह तो गुड न्यूज फिल्म के लिए वाकई गुड न्यूज ही साबित हो रहा है। इसमें अक्षय-करीना करीब दस साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर काम करते नजर आएंगे। इससे पहले इस जोड़े की फिल्म 2009 में कमबख्त इश्क आई थी। जहां तक गुड न्यूज का सवाल है तो इस फिल्म में अक्षय और करीना मैरिड कपल की भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।