अदाकारा कैटरीना कैफ को आप देख सकेंगे एक बूढ़ी औरत के किरदार में ? 5 जून को फिल्म होगी रिलीज

मुंबई,यह तो शास्वत सत्य है कि जो जीव धरती पर आया है उसे एक न एक दिन जाना ही जाना है। इसी तरह जन्म लेने वाले इंसान को बुढ़ापा आना ही आना है, ऐसे में जब बात कैटरीना की होती है तो लोग यह सोचकर भी निराश हो जाते हैं कि उनकी चहेती खूबसूत अदाकारा कैटरीना भी बूढ़ी होंगी। दरअसल यहां ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि फिल्म भारत में कैटरीना कैफ अहम किरदार निभा रही हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना के उस लुक को देखा जा सकेगा जो कि इसके पहले किसी ने नहीं देखा होगा। भारत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का कहना है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी ओल्ड एज के गेटअप में नजर आने वाली हैं। मतलब अब कैटरीना को बूढ़ी औरत बनाकर पर्दे पर पेश किया जाने वाला है। यहां आपको बतला दें कि दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म भारत में कैटरीना एक अहम किरदार निभा रही हैं, लेकिन उनके लुक के बारे में किसी को मालूम नहीं था, यह पहली बार सामने आया है कि वो एक बूढ़ी औरत का किरदार निभाने जा रही हैं। एक साक्षात्कार के दौरान निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया कि इस फिल्म में कैटरीना का रोल भी ठीक वैसे ही आगे बढ़ेगा जैसे कि सलमान का किरदार वक्त के साथ आगे बढ़ता है। कैटरीना फिल्म में कुमुध रैना की भूमिका निभा रही हैं। सलमान और कैटरीना को बूढ़ा दिखाने के लिए विदेश से आई एक खास टीम ने प्रोस्थेट‍िक मेकअप को चुना है और इसी के जरिए उन्हें नया लुक दिया जाएगा। गौरतलब है कि साल 2016 में आई फिल्म बार-बार देखो में भी कैटरीना ने अपने लुक के लिए एक खास प्रयोग किया था, तब भी उन्हें ओल्ड एज लुक के लिए मैकअप का सहारा लेना पड़ा था। बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि ओल्ड ऐज वुमेन में कैटरीना किस तरह की नजर आती हैं, क्योंकि फैंस के दिलो-दिमाग में तो प्लास्टिक की खूबसूरत डॉल जैसी कैटरीना ही है। भारत फिल्म ईद के अवसर पर यानी 5 जून को र‍िलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *