जब इंदिरा गांधी की तारीफ हो सकती है, तो मोदी की क्यों नहीं ? : राजनाथ

सागर/दमोह, देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1971 में जब पाकिस्तान को धूल चटाई थी, तब हमारे नेता अटलजी ने विपक्ष में होने के बावजूद संसद में श्रीमती इंदिरा गांधी की सराहना की थी। उन्होंने बड़प्पन का परिचय दिया था, क्योंकि हम ऐसी पार्टी हैं जो सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है। मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि 1971 की विजय के लिए जब श्रीमती इंदिरा गांधी की जय-जयकार हो सकती है, तो पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयकार क्यों नहीं हो सकती ? यह बात केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दमोह, सागर एवं भिंड लोकसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित करते हुए कही।
– यही कांग्रेस की सरकार है
शमशाबाद में जनसभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिना रहे थे। इसी बीच बिजली गुल हो गयी। इस पर चुटकी लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यही कांग्रेस सरकार है। कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश फिर अंधकार की ओर लौट चुका है। उन्होंने कहा कि जो काम 60 वर्षों में कांग्रेस की सरकारें नहीं कर पायी, उन कामों को मोदी सरकार ने साढ़े चार वर्षों में पूरा करके दिखाया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार को आपने आगे चलने का अवसर दिया, तो अगले पांच वर्षों के भीतर एक भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता हो।
– कांग्रेस ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास झूठे नारों और वादों का रहा है। हमेशा जनता के विश्वास और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कांग्रेस करती आयी है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त होगा, उसी दिन गरीब मुक्त भी हो जायेगा। भारत कांग्रेस से मुक्त हो रहा है लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ताकतवर और बलवान भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ी में जब आतंकी हमला हुआ तो हमारी सेना के जवानों ने दुश्मनों की धरती पर जाकर बदला लिया। यह हमारे भारत की मजबूती की निशानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *