चौथे चरण के मतदान में छुटपुट हिंसा, आसनसोल में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े ,कन्नौज में कई जगह ईवीएम खराब

नई दिल्ली, चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग जारी है दोपहर दो बजे तक करीब 39 % वोट डाले गए थे । मतदाताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा हैं। लोग गर्मी की चिन्ता करे बगैर लाइनों लगकर मतदान कर रहे हैं। 2बजे तक बिहार में 37.71 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 6.66 फीसदी, मध्य प्रदेश 43.44 फीसदी, महाराष्ट्र- 29 .33 फीसदी, ओडिशा- 35 . 79फीसदी, राजस्थान-44.62 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 34.42 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 52.37 फीसदी और झारखंड- 44.90 फीसदी मतदान हो चुका हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरे भी आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 125, 129 और 199 में टीएमसी कार्यकर्ताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प और कई जगह लाठियां भी चली। मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक सीधी में 8.95 फीसदी, शहडोल में 9.62 फीसदी, जबलपुर में 10.96 फीसदी, मंडला में 9.33 फीसदी, बालाघाट में 9.08 फीसदी और छिंदवाड़ा में 10.76 फीसदी मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक अकबरपुर में 10.5 फीसदी, कानपुर नगर में 8 फीसदी और उन्नाव में 11.05 फीसदी मतदान हुआ। कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ इलाके में पोलिंग बूथ संख्या 189 और 196 में ईवीएम में गड़बड़ी होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित। गौरतलब है कि इस चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर इस फेज में भी वोटिंग होगी। उधर, यूपी की हाईप्रोफाइल कन्नौज सीट में कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने लगातार कई ट्वीट कर इस बात की शिकायत की है। सपा की ओर से इस मुद्दे पर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। सपा के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ, बिधूना और सदर समेत कई अन्य विधानसभाओं में ईवीएम काम नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। सपा ने ट्वीट किया-बिधूना में बूथ संख्या 63, छिबरामऊ में बूथ संख्या 58, 86, 87, 88, 396 समेत कई अन्य जगहों पर या तो ईवीएम में खराबी है या अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव इससे पहले कई बार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। अखिलेश ने पहले कहा था कि देशभर में ईवीएम को लेकर शिकायतें आ रही हैं या तो वोट नहीं डल रहे हैं या फिर सारे वोट भाजपा को ही जा रहे हैं। शुरुआती तीन चरणों में भी कई जगह ईवीएम को लेकर शिकायतें सामने आई थीं।
कन्नौज लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई कांटे की है, डिंपल यादव का मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से है। डिंपल पिछली बार भी मात्र 20 हज़ार वोटों से ही चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार गठबंधन होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है। कन्नौज संसदीय सीट के तीन जिलों की पांच विधानसभा सीटों से बनी है। इनमें कन्नौज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र कन्नौज, तिरवा और छिबरामऊ शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर देहात की रसूलाबाद और औरेया जिले की बिधूना विधानसभा सीट कन्नौज लोकसभा सीट का हिस्सा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन पांच में से चार सीट पर भाजपा और महज एक पर सपा जीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *