लखनऊ, सपा-बसपा गठबंधन ने वाराणसी सीट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बदलते हुए तेजबहादुर यादव को टिकट दिया है। तेजबहादुर यादव वही बीएसएफ जवान हैं, जिन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था और इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था। सपा ने देश की इस सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीट पर पहले शालिनी यादव को टिकट दिया था। बाद में सपा ने अचानक अपना प्रत्याशी बदलते हुए तेज बहादुर को आगे किया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करेंगे। सन 2017 में बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने सीमा पर खराब खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर हड़कंप मचा दिया था। हरियाणा निवासी तेज बहादुर ने कहा कि वह सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। वह पीएम मोदी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो अधूरे वायदे किए उनके खिलाफ वाराणसी आए हैं।