रीवा, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी “राज “के पक्ष में जवा और मनगवाँ में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया ।इस दौरान उन्होने कहा की राज को मैने अपने प्रतिनिधि के तौर पर चुना है ।मैं राज के माध्यम से आपसे रिश्ता जोड़ने आया हूँ ।अगर राज यहां से जीतते हैं तो रीवा में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी ।
कमलनाथ ने इस दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा की शिव राज में उतने उधोग लगे नहीं जितने उजड़ गए ।खुद को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज ने सिर्फ किसानों के पेट में लात और छाती में गोली मारने का काम किया है ।अब प्रदेश में हमारी सरकार है और केंद्र में राहुल जी के प्रधानमंत्री बनते ही बचे किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही कृषि के छेत्र में नई क्रांति लाने का काम प्रदेश सरकार करेगी ।किसानों को फसल का सही मूल्य दिया जाएगा ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कमलनाथ ने कहा मोदी गंगा साफ करने की बात करते हैं जिसकी नीयत साफ नहीं वो गंगा क्या साफ करेगा ?हाँ देश के बैंकों का पैसा साफ करने का काम जरूर मोदी ने किया है ।कमलनाथ ने कहा मोदी कहते हैं हमारे राज में देश सुरक्षित है ।संसद में हमला भाजपा के राज में हुआ ये देश सुरक्षा की बात करते हैं ।कमलनाथ ने कहा मोदी जब पैंट -पायजामा पहनना नहीं जानते थे तब तात्कालिक प्रधानमंत्री स्व ।इन्द्रा व राजीव जी देश की सुरक्षा के लिए नेवी वा एयर फोर्स बनाने के साथ सैनिक स्कूल खोलने का काम कर रहे थे और मोदी भाजपा राज में देश सुरक्षित रहने की झूठी दुहाई दे रहे हैं ।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा प्रदेश से मामा की विदाई तो आपने कर दी अब केंद्र से चौकीदार की विदाई का वक्त आ गया है।और वो तभी संभव है जब आप मेरा ।राहुल जी एवं कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के लिए आने वाली छः तारीख को कांग्रेस को वोट देकर सिद्धार्थ को भारी बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजें ।