लहासा, चीन के तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में दुनिया की सबसे ऊंची हाईवे चैनल शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दी गई है। 5.7 किलोमीटर लंबी यह सुरंग समुद्र की सतह से 4750 मीटर की ऊंचाई पर बनी है। यह लहासा और नियंगची के बीच 400 किलोमीटर लंबे हाईवे का हिस्सा है। इस टनल के शुरू हो जाने से माउंटेन को पार करने की दूरी 18 किलोमीटर से घटकर अब 5.7 किलोमीटर रह गई है। इसकी निर्माण लागत पर 38500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।