अगर आप टाई पहनते हैं तो, बीपी बढ़ने का एक कारण यह भी हो सकता है

नई दिल्‍ली, हाल ही में एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि टाइ पहनने से आपका बीपी यानी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, आप संवेदना शून्य महसूस कर सकते हैं और यहां तक की अंधेपन का शिकार भी हो सकते हैं। इस स्टडी का शीर्षक था- क्या आपको नेकटाइ पहनना छोड़ देना चाहिए? इस स्टडी का मकसद इस बात की जांच करना था कि आखिर नेकटाइ का लोगों पर क्या और कैसा असर पड़ता है। इस स्टडी के लिए 30 वॉलंटियर्स को लिया गया था और उन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप्स में बांट दिया गया। इनमें से एक ग्रुप के लोगों को नेकटाइ पहनने को दी गई जबकि दूसरा ग्रुप बिना टाइ वाला था। इन दोनों ग्रुप्स के लोगों का एमआरआई स्कैन किया गया जिसके बाद दोनों ग्रुप्स के बीच काफी अंतर पाया गया। एक दूसरी स्टडी में टाइ का आंखों पर क्या असर पड़ता है इस बारे में जांच की गई। इस दूसरी स्टडी के मुताबिक अगर टाइ टाइट हो तो यह उस व्यक्ति के जगलर वेन यानी कंठ की नस को दबा देती है जिससे आंखों के आसपास इंट्राओक्युलर प्रेशर बढ़ जाता है और खून का थक्का जम सकता है जिससे आंखों के ग्लॉकोमा को भी नुकसान पहुंच सकता है। स्टडी के नतीजे बताते हैं कि जब टाइ थोड़ी टाइट होती है तो सेरेब्रल ब्लड फ्लो में 7.5 प्रतिशत की कमी हो जाती है। ब्लड फ्लो में यह अंतर उस व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है जो पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *