ग्वालियर, भोपाल एक्सप्रेस ग्वालियर के पास दुर्घटना ग्रस्त होते-हाते बची। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे रात करीब 2:30 बजे के बीच पटरी से उतर गए। इसके बाद वहां से गुजर रही भोपाल एक्सप्रेस का इंजन उन मालगाडी के डिब्बों से टकरा गया। यह हादसा 3 बजे के लगभग बताया जा रहा हैं। खबरों के अनुसार इस हादसे में ट्रेन के ड्राइवर को चोट लगी और वह बेहोश हो गया। घटना में ओएचई लाइन भी प्रभावित हो गई। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। सूचना मिलने के बाद डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, उन्होंने इस घटना की जांच करने की बात कही है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ग्वालियर – 07512432797, 07512432849
झांसी – 05102440787