वुहान, भारत पी वी सिंधू और समीर वर्मा एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला और पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। सिंधू ने शानदार खेल दिखाकर आधे घंटे में ही इंडोनेशिया की चोइरून्निसा को 21-15, 21-19 से हराया। अब सिंधु का क्वार्टर फाइनल में चीन की गैर वरीयता प्राप्त केइ यानयान से मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर पुरूष एकल में समीर ने हांगकांग के एंग का एंगस को 21-12, 21-19 से हराया। अब समीर का सामना थाईलैंड के सित्तिकोम थम्मासिन या चीन के शि युकी में से किसी एक से होगा। इसके अलावा मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी 10-21, 15-21 से हार के साथ ही बाहर हो गयी है। भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअल ने हराया।