कन्नौज,कभी एक दूसरे की दुश्मन नंबर वन रही सपा-बसपा लोकसभा चुनाव 2019 में दोस्त हैं और यही कारण है कि सार्वजनिक मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी ने सार्वजनिक मंच पर बसपा सुप्रीमों मायावती के चरण स्पर्श किए। बसपा सुप्रीमो मायवती ने भी कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और वहां से मौजूदा लोकसभा सांसद डिम्पल यादव के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभा में बोलते हुए डिंपल को अपने ‘परिवार की बहू’ बताया और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एकजुट होकर भारी बहुमत से डिंपल यादव को विजयी बनाएं। साथ ही उन्होंने अखिलेश की भी तारीफ की और कहा कि गठबंधन से सामाजिक परिवर्तन को गति मिलेगी। भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं आएगा। मायावती ने कहा इस बार के चुनाव में ‘नमो नमो’ जपने वालों का सफाया हो जाएगा। मायावती ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर होगी और ‘नाटकबाज़ी’ एवं ‘जुमलेबाजी’ काम नहीं आएगी। बसपा अध्यक्ष ने कांग्रेस की भी तीखी आलोचना की और कहा कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक पार्टी सत्ता में रही, लेकिन उसने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की। मंडल कमीशन पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने लागू किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने आंबेडकर का भी अपमान किया।
मायावती ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का सपना दिखाया, लेकिन सिर्फ पूंजीपतियों को मालामाल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को जल्दबाज़ी में लागू किया गया जिससे अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया गया। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। मायावती ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ एक जुमला था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ खोखले वादे किए। उन्होंने कन्नौज के लोगों से अपने विशेष जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि कन्नौज को जिला हमने बनाया व अन्य विकास कार्य भी कराए। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की चौकीदारी की है। मायावती ने शाहजहांपुर की एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘नाटकबाजी और जुमलेबाजी से सरकार नहीं बनती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पूंजीपतियों की चौकीदारी की है, ना कि गरीबों की।’ उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही और उसने देश में गरीबी एवं बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया। गलत नीतियों के चलते ही कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया परंतु गरीबों को उनका हक नहीं दिया, इसी कारण बहुजन समाज पार्टी का गठन करना पड़ा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की नोटबंदी व जीएसटी से देश बर्बाद हुआ है तथा इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर भी काफी फर्क पड़ा है, परंतु अब जनता भाजपा तथा कांग्रेस की जुमलेबाजी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अभी तक देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य नहीं किया, जिसके चलते आज देश में हमले हो रहे हैं। मायावती ने कहा कि बीजेपी देश को अच्छे दिनों का सपना दिखा कर गुमराह कर रही है। गरीबों के साथ कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मजाक कर रही हैं। वे जनता को प्रलोभन दे रहे हैं और फर्जी ओपिनियन पोल से वाहवाही लूट रहे हैं।