नई दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बुधवार रात बड़ा हादसा होने से टल गया। रात को एयर इंडिया के बोइंग विमान में अचानक आग लग गई, जिसके बाद पूरी फ्लाइट में धुआं-धुआं हो गया। गनीमत की बात यह थी कि जब विमान में आग लगी तब इसके मरम्मत का काम चल रहा था और फ्लाइट में कोई यात्री नहीं था।
एयर इंडिया की ये फ्लाइट बी777-200 एलआर दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को जाने वाली थी, और उड़ान भरने से पहले इसका एयरपोर्ट पर मरम्मत का काम जारी था। तभी अचानक इसके पिछले हिस्से में आग लग गई। आग लगने के बाद फ्लाइट को रद्द करना पड़ा अब अगली उड़ान 25 अप्रैल यानि गुरुवार को 10 बजे के बाद होगी।