आलिया की एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात और मिल गया फिल्म ‘आरआरआर’ में रोल

मुंबई, फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट की एंट्री हो चुकी है। राजमौली ने ‘बाहुबली’ फिल्म से दुनियाभर में अपना नाम कमाया है और आज हरेक एक्टर्स उनके साथ काम करने को लालायित रहते हैं। हाल ही में आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक दिन एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात राजामौली से हो गई। उनसे मिलने के बाद आलिया ने उनसे रिक्वेस्ट की कि वह उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएं। ‘मैं राजामौली सर से एयरपोर्ट पर मिली और उनसे निवेदन किया कि उनकी फिल्म में भले ही मेरे लिए कोई भी किरदार हो मैं उसे करूंगी। उस समय उन्होंने फिल्म के लिए हिरोइन को कास्ट नहीं किया था।’ इस फिल्म में आलिया के अलावा लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेजा, जूनियर एनटी रामाराव नजर आने वाले हैं। फिल्म को अगले साल 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।आलिया ने आगे बताया कि कैसे राजमौली ने उनसे उनकी शूटिंग डेट्स के बारे में पूछा था, जिस पर उन्होंने रिऐक्शन दिया था कि चाहे टाइमलाइन जो भी हो वह समय निकाल ही लेंगी और उन्होंने ऐसा किया भी। बता दें कि, फिल्म ‘आरआरआर’ एक फिक्शनल कहानी है जो दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम के जीवन को दिखाएगी। देश को स्वतंत्रता मिलने से पहले 1920 के दौर में इन दोनों के दिल्ली में बीते जीवन को भी इसमें दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *