नई दिल्ली, अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है और तीसरी बार पिता बनने की जानकारी दी है। अर्जुन रामपाल ने घोषणा की है कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स मां बनने वाली हैं। अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी। अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर इस बात को साझा करते हुए लिखा तुम्हारा साथ पाकर और सब कुछ नए सिरे से शुरू कर खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। इस बेबी के लिए तुम्हारा शुक्रिया बेबी।
गैब्रिएला 32 साल की हैं, जबकि अर्जुन रामपाल 46 साल के। इसके साथ फिल्म ‘रॉय’ के अभिनेता ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वह गैब्रिएला के साथ है और गैब्रिएला का बेबी बंप नजर आ रहा है। गैब्रिएला दक्षिण अफ्रीका की एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘सोनाली केबल’ में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फिल्मों में करियर को आगे ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होने कहा था, ‘मैंने बॉलीवुड में एक ही फिल्म की है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह अनुभव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसलिए मैं और फिल्म नहीं करना चाहती। तो मैंने फैशन जगत में ही अपनी पहचान बनाने का फैसला लिया है क्योंकि यह वह जगह है जहां मैं सहज महसूस करती हूं।’अर्जुन रामपाल की यह तीसरी संतान होगी। उन्होंने पहले पूर्व मिस इंडिया मेहर जेसिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। अर्जुन और मेहर शादी के 20 साल बाद पिछले साल अलग हो गए थे। गैब्रिएला इन दिनों एएक्सएल की ओरिजिनल सीरीज ‘ट्विनिंग’ को होस्ट कर रही हैं और वे पहले ही कह चुकी हैं कि अगर नेटफ्लिक्स सीरीज में उन्होंने कोई इंग्लिश स्पीकिंग रोल मिलता है तो वे इसके लिए तैयार हैं।